स्नाइपर ने साढ़े तीन किलोमीटर दूर से ढेर कर दिया आईएस आतंकी
लंदन
यह तो जंग के मैदान में विश्व रिकार्ड हो गया। कनाडा की स्पेशल फोर्स के एक स्नाइपर ने साढ़े तीन किलोमीटर से निशाना लगाकर आईएस के एक आतंकी को मार गिराया। अभी तक इतिहास ढाई किलोमीटर दूर से सही निशाना लगाने का है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इराक में तैनात कनाडा की ज्वाइंट टास्क फोर्स 2 के एक स्नाइपर ने इराक में एक ऊंची इमारत से मैकमिलन टीएसी-50 राइफल से इस्लामिक स्टेट के एक आतंकी को मार गिराया। आईएस आतंकी इराकी सेना पर हमला कर रहा था। 3,450 मीटर तय करने में गोली को दस सेकंड लगे। इस लक्ष्य की पुष्टि वीडियो कैमरे व अन्य डाटा रिकार्ड से हुई है। इससे पहले सबसे ज्यादा दूरी से लक्ष्य भेदने का विश्व रिकॉर्ड ब्रिटिश स्नाइपर क्रैग हैरिसन के नाम था। हैरिसन ने एक तालिबानी आतंकी को 2009 में 2,475 मीटर दूर से मार गिराया था। ज्वाइंट टास्क फोर्स 2 का मुख्य रूस से आतंकवादरोधी, स्नाइपर ऑपरेशन और बंधकों को छुड़ाने के लिए बना है। इस फोर्स की अधिकतर जानकारी गोपनीय है। सुरक्षा की दृष्टि से स्नाइपर और उसके पार्टनर या लोकेशन का खुलासा नहीं किया गया। (Agency)