स्मृति ईरानी अमेठी छोड़कर भागने वाली हैं : एमएलसी अमेठी | Nation One
खबर यूपी के अमेठी से है जहाँ कांग्रेस पार्टी त्रिस्तरीय चुनाव को मद्देनजर रखते हुए एकबार फिर विधानसभा और लोक सभा में भी अपना दमखम दिखाने के लिए उतर रही है और अपनी तैयारी कर रही रही है। 2019 में कांग्रेस को मिली करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस अपने गढ़ में फिर दम भर रही है। ऐसे में कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने कांग्रेस सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत जगदीशपुर के बाजारशुक्ल में ब्लॉक स्तरीय कमेटी का गठन कर कांग्रेस में नई जान फूंकने की कोशिश की है।
कार्यक्रम में दीपक सिंह ने भाजपा सांसद स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेठी में विकास असफल है। अमेठी में भाजपा कार्यकर्ताओं के गुस्से के डर से अमेठी सीट छोड़ कर भाग सकती हैं, अब तो वर्तमान सांसद यहां दिखाई भी नहीं पड़ती हैं। मैंने हर घंटे काम का आंकड़ा इकट्ठा किया है जब यहां आती हैं मैं हर घंटे का उनका हिसाब रखता हूं। समय थोड़ा और व्यतीत होगा तो उनसे पूछ लूंगा कि अमेठी से भागने का प्लान तो नहीं है।
उन्होंने कहा कि बाजार शुक्ल अंतिम छोर पर है देख लेना, इस बार ईरानी भागने वाली हैं क्योंकि जो काम नहीं कर सकता, अपने घर का कोई काम नहीं कर पाता वह घर के आदमी से लड़ाई करता है और घर छोड़ कर भाग जाता है। आज दुर्भाग्य से हमें कहना पड़ेगा कि अमेठी के सांसद विकास के बड़े-बड़े दावे करके आई थी।
राहुल गांधी ने जो सड़के बनवाई थी उसमे हो चुके गड्ढों तक को नहीं भरवा सकी है। जो फैक्ट्रियां चल रही थी उसके बल्ब नहीं बदलवा पाई, जो यहां पर विकास काम शुरू करना था शुरू करने के बजाय राहुल गांधी द्वारा किए गए कार्यों को बंद कर दिया। ऐसे में अमेठी का विकास अवरूद्ध हो चुका है।
अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट