Smartphone यूजर्स सावधान, भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना फट सकता है आपका भी फोन | Nation One
Smartphone : पिछले कई सालों में देश में इलैक्ट्रिक आईटम की मांगों में तेजी से वृद्धि हुई जिसमें सबसे ज्यादा यूजर्स मोबाइल फोन में दिलचस्पी दिखा रहे है।
इसके साथ यूजर्स को एक परेशानियों का सामना करना पड़ता है कि जब वह मोबाइल फोन का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने लगते है तो मोबाइल बैटरी में आग लग जाती है या फिर मोबाइल ही फट जाता है।
Smartphone : मोबाइल फटने की समस्या से आप कैसे बच सकते है?
यूजर्स कभी भी लोकल चार्जर का इस्तेमाल न करेंमोबाइल गर्म होना या बैटरी में आग लगने का मुख्य कारण यह है कि यूजर्स लोकल चार्जर का यूज करने लगते है और मोबाइल फुल चार्ज हो जाने के बाद भी चार्जर को निकालते नहीं है।
तो ऐसे में मोबाइल की बैटरी में खराबी आना शुरू हो जाता है जिसका असर मोबाइल में देखने को मिलता और हमारा मनपंसद मोबाइल तवे की तरह गर्म होने लगता है। कभी-कभी तो बैटरी फटने का भी खतरा बना रहता है।
Smartphone : हमेशा orginal चार्जर का ही यूज करना चाहिए
फोन को चार्ज करते समये हमेशा orginal चार्जर का ही यूज करना चाहिए क्योंकि ऐसे में विघुत का फ्लो कम या ज्यादा बना रहता है।
जिससे की हमारे स्मार्टफोन की बैटरी में मुख्य तौर से दवाब बन जाता है औऱ कुछ ही दिनों में बैटरी में धमाका हो जाता। इसलिए ऐसी कंडिश्न में यूजर्स को हमेशा ही orginal चार्जर का ही प्रयोग करना चाहिए।
Also Read : तहलका मचाने आ रहा Realme का गदर Smartphone, डिजाइन ने बनाया लोगों को बनाया दीवाना | Nation One