Ankita Bhandari के हत्यारों की SIT ने खंगाली कॉल डिटेल, सामने आए ये बड़े नाम | Nation One

Ankita Bhandari

Ankita Bhandari : अंकिता भंडारी हत्याकांड में आरोपी पुलकुत आर्य, सौरभ और अंकित के के करीबियों की जल्द मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। SIT ने तीनों आरोपियों के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई है। जिन नंबरों पर तीनों आरोपियों की ज्यादा बातें होती थीं एसआईटी उनकी डिटेल खंगाल रही है।

वहीं खास बात यह है कि ऋषिकेश के भी कुछ नंबर आरोपियों की कॉल डिटेल में शामिल हैं। इनके पास पूछताछ को एसआईटी की कॉल आनी शुरू हो गई है। 

Ankita Bhandari: आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की कोशिश

अंकिता हत्याकांड में एसआईटी की टीम साक्ष्य जुटाकर आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की कोशिश में लगी है। चार्जशीट दाखिल करने में भले ही देर हो रही है। लेकिन, सबूतों को जुटाने में हर मुमकिन प्रयास हो रहे है।

कोई सबूत हो या गवाह इस हत्याकांड में अहम साबित हो सकता है। एसआईटी किसी भी पहलू को नजरअंदाज करने के मूड में दिखाई नहीं दे रही है।

सूत्रों के मुताबिक, एसआईटी की टीम ने अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी रिजॉर्ट मालिक और पूर्व भाजपा नेता के बेटे पुलकित आर्य उसके सहयोगी सौरभ और अंकित की कॉल डिटेल निकाली है।

Ankita Bhandari : DNA रिपोर्ट आई सामने

अंकिता की हत्या से पहले दुष्कर्म नहीं हुआ था। डीएनए की रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई। एसआईटी ने दुष्कर्म की आशंका पर उसके और आरोपियों के डीएनए सैंपल जांच को भेजे थे। सूत्रों के अनुसार, इसकी रिपोर्ट में दुष्कर्म नहीं होने की बात सामने आई है।

Also Read : Ankita Bhandari : वनंतरा रिजॉर्ट को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, अब सामने आएगा सच | Nation One