सिंगरौली: थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने की क्रिकेट टूर्नामेंट में शिरकत

सिंगरौली: थाना प्रभारी बरगवां मनीष त्रिपाठी द्वारा स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट बरगवां में शिरकत कर दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का हौंसला अफजाई के साथ ही ग्रामीणों आम जनों से मुलाकात कर पुलिस एवं समाज के बीच चली आ रही दूरियों को मिटाने का संदेश दिया गया।

दर्शक दीर्घा में बैठकर मैच का आम जनों के साथ आनंद लिया, साथ ही मैदान में कुछ अच्छे क्रिकेट शॉट लगाए। ग्राम लोटनी थाना बरगवां में क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है जिसमें आसपास के गांव की एक दर्जन से अधिक टीमें हैं। यह क्रिकेट टूर्नामेंट एक सप्ताह तक चलेगा।

सिंगरौली (मध्यप्रदेश) से उपेन्द्र दुबे की रिपोर्ट