सिंगरौली सरई पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दर्जनों मानव तस्कर गिरफ्तार
सिंगरौली सरई पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। अंतरराज्यीय मानव तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दर्जनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। आरोपी तस्कर पैसों का लालच देकर गरीब परिवार की लड़कियां खरीद फरोख्त करने का कारोबार कर रहे थे। जहां सूचना के बाद लगातार कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने टीम ने एसपी अभिजीत रंजन के निर्देशन में सरई टीआई शंखधर द्विवेदी के नेतृत्व में मानव तस्कर गिरोह के दर्जनों आरोपियों को उत्तरप्रदेश सागर जिला सहित विभिन्न क्षेत्रों से गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी दयाराम साकेत, अखिलेष उर्फ देवराज साकेत रफीक मोहम्मद रहम तउल्ला रामप्रकाश लक्ष्मण सिंह जाट अनिल जाट नाथूराम अहिरवार जिला सागर को अभिरक्षा में लिया गया। पूछतांछ एवं उनके मेमोरण्डम कथन पर मानव तस्करी में खरीद फरोक्त में मिली रकम की जप्ती कर आरोपीगणों को गिर कर न्यायालय पेश किया गया।
सिंगरौली, मध्यप्रदेश से उपेन्द्र दुबे की रिपोर्ट