सिंगरौली: लाखों की चोरी का मोरवा पुलिस ने किया खुलासा 5 शातिर बदमाश गिरफ्तार

सिंगरौली (मध्यप्रदेश): सिंगरौली में एनसीएल के डॉक्टर के घर हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए मोरवा पुलिस ने 05 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी किए गए करीब ढ़ाई लाख के जेवरात भी ज़ब्त किए हैं।

बीते दिनों चोरों द्वारा डॉ विजय के सूने पड़े आवास में सेंध लगाकर लाखों की चोरी कर ली थी, जिसके बाद इस मामले में शिकायत दर्ज कर मोरवा थाना प्रभारी नागेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मढ़ौली, झिगुरदा आदि स्थानों में स्थानीय लोगों से संपर्क कर आरोपियों की तलाश करने का प्रयास लगातार जारी था जहां मुखबिर की सूचना पर आरोपी रवि चौधरी एवं रविंद्र चौधरी दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ में उन्होंने ने अपना जुर्म कबूल किया और चोरी की घटना को अंजाम देने में शामिल आरोपियों के नाम भी बताए।

इसके बाद पुलिस ने आरोपी अर्जुन चौधरी एवं दो अन्य नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से कुल 246160 रुपये के जेवरात जप्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

सिंगरौली (मध्यप्रदेश) से उपेन्द्र दुबे की रिपोर्ट