सिंगरौली (मध्यप्रदेश): मध्यप्रदेश में सिंगरौली जिले के माड़ा क्षेत्र में विशाल किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया, जहां मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता सीपी शुक्ला मौजूद रहे, किसानों ने कमलनाथ सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया और माड़ा, कोयलखूथ सहित जिले के अन्य जगहों पर धान खरीदी केंद्रों का पोर्टल खोले जाने को लेकर पहल करने पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता श्री सीपी शुक्ला का स्वागत किया।
किसानों को संबोधित करते हुए श्री सीपी शुक्ला ने कहा कि कमलनाथ सरकार किसान हितैषी है, एमपी में कांग्रेस की सरकार बनते ही शपथ ग्रहण के 2 घंटे बाद सीएम कमलनाथ ने दो लाख रुपये तक किसानों का कर्जा माफ करने का निर्देश दिया।
मनमोहन सिंह नेतृत्व में ऐतिहासिक कार्य करते हुए 75 हजार करोड़ रु. किसानों का कर्जा माफ किया, धान खरीदी पोर्टल बंद होने पर प्रवक्ता सीपी शुक्ला ने सीएम से मुलाकात कर पोर्टल चालू करने के लिए आग्रह किया, जिस पर सीएम कमलनाथ ने किसानों की समस्याओं को देखते हुए त्वरित धान खरीदी पोर्टल चालू करने का आदेश दिया। जिसके लिए श्री शुक्ला ने सीएम कमलनाथ का आभार व्यक्त किया, मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
सिंगरौली (मध्यप्रदेश) से उपेन्द्र दुबे की रिपोर्ट