भारत में जहाँ कोरोना वायरस का कहर बरकरार है। वहीं इस वायरस ने बॉलीवुड की जानी मानी हस्तीयों को भी नही छोड़ा। एक बार फिर बॉलिवुड की जानी मानी हस्ती कोरोना वायरस की चपेट में आ गई है। बता दें कि बॉलीवुड के फेमस सिंगर कुमार सानू की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है।
इस बात की जानकारी उनके मैनेजर जगदीश भारद्वाज ने दी, उन्होंने बताया कि, “कुमार सानू आज सुबह 10.00 बजे दुबई के रास्ते अमेरिका के लॉस एंजिल्स शहर जाने वाले थे, लेकिन हवाई यात्रा से पहले कोविड टेस्ट में उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसी कारण उनका अमेरिका जाना रद्द हो गया। ऐसे में कुमार सानू अपने गोरगांव स्थित घर में सभी एहतियात बरतते हुए घर ही में अपना इलाज करा रहे हैं.”
बता दें कि, 20 अक्टूबर को कूमार सानू का जन्मदिन है। इसी कारण वह अमेरिका जाने वाले थे। वहीं, इन दिनों कुमार सानू के बेटे जान सानू बिग बॉस के घर में हैं। इस बीच जान अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी कई खुलासे कर रहे हैं।