Sidhu Moosewala Death: तिहाड़ जेल में बंद मूसेवाला के आरोपी Lawrence Bishnoi की सुरक्षा बढ़ाने की मांग, कहा- पंजाब पुलिस कर सकती है एनकाउंटर | Nation One

Sidhu Moosewala Death

Sidhu Moosewala Death: पंजाब में सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद माहौल काफी गर्माया हुआ है। लोगो ने प्रदर्शन और इंसाफ की मांगे लगानी शुरू कर दी है।

इसी बीच मूसेवाला की हत्या के आरोपी लॉरेंस बिश्नोई के वकील का डर सामने आया है। बता दें कि लोगों का गुस्सा देख कर तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के वकील ने पटियाला कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है।

याचिका में वकील ने लॉरेंस की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। कहा गया है कि जेल में लॉरेंस बिश्नोई की जान को खतरा है।

Sidhu Moosewala Death: पंजाब पुलिस कर सकती है लॉरेंस का एनकाउंटर

साथ ही वकील ने कहा कि डर है कि पंजाब पुलिस जेल में लॉरेंस का एनकाउंटर कर सकती है या फिर विरोधी गैंग लॉरेंस पर हमला कर सकते हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा बढ़ाई जाए।

लॉरेंस बिश्नोई के वकील ने अपील की है कि उसे पंजाब पुलिस की कस्टडी में न भेजा जाए।

दरअसल वकील की ओर से आशंका जताई गई है कि पंजाब पुलिस कस्टडी मांगकर लॉरेंस का एनकाउंटर कर सकती है या फिर उसके विरोधी गैंग हमला कर सकते हैं। लिहाजा जेल में उसकी सुरक्षा बढ़ाई जा।

जानकारी के लिए बता दें कि रविवार को पंजाब के मानसा में हुई पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है।

वहीं दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ की है और उसके बैरक की तलाशी भी ली। लेकिन पता चला है कि मूसेवाला हत्याकांड की प्लानिंग तिहाड़ जेल में रची गई थी और सिद्धू की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस और उनका भाई गोल्डी बराड़ लेते हैं।