Sidhu Moosewala Death: मशहूर सिंगर सिधू मूसेवाला के हत्याकांड में नया खुलासा, ऐसे रची गई थी साजिश, पिता का दावा | Nation One

Sidhu Moosewala Death

Sidhu Moosewala Death: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक 30 राउंड फायर किए गए। वहीं हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य लक्की ने ली है।

लेकिन अब इस मर्डर में नया खुलासा हुआ है। बता दें कि सिद्धू की हत्या की साजिश दिल्ली की तिहाड़ जेल में रची गई थी।

जानकारी के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई वर्चुअल नंबरो से विदेश में मौजूद गोल्डी बरार से कई बार बात करता था।

बता दें कि मूसेवाला के पिता के बयान से हत्याकांड का यह मामला नया मोड़ लेता दिख रहा है। दरअसल पिता बलकौर सिंह के बयान पर सदर थाना मानसा में एफआईआर दर्ज की है।

Sidhu Moosewala Death: गैंगस्टर फिरौती के लिए करता था फ़ोन

पिता ने शिकायत में कहा है कि उनके बेटे सिद्धू को कई गैंगस्टर फिरौती के लिए फ़ोन पर धमकियां भेजते थे। गैंगस्टर लॉरेन्स बिशनोई गैंग ने भी उसे कई बार धमकियां भेजी। इसीलिए उन्होंने ने एक बुलेटप्रूफ़ फ़ॉरचूनर गाड़ी भी रखी हुई थी।

मूसेवाला के पिता ने बताया कि रविवार को मेरा बेटा अपने घर से दो दोस्तों गुरविंदर सिंह और गुरप्रीत सिंह के साथ थार गाड़ी से निकला था।

इसे भी पढे़ – Entertainment News: ट्रांसपेरेंट ड्रेस में Mouni Roy ने दिखाया Glamorous अवतार, पति संग दिए ऐसे रोमांटिक पोज | Nation One

बुलेट प्रूफ़ फ़ॉरचूनर गाड़ी और गनमैन वो साथ लेकर नहीं गया। मैं उसके पीछे पीछे उसके सरकारी गनमैन लेकर दूसरी गाड़ी से गया था।

पिता ने किया घटना का खुलासा

रास्ते में मैने एक कोरोला गाड़ी को मेरे बेटे की थार का पीछे करते देखा, जिसमें चार नौजवान सवार थे। वहीं जब कार जवाहर के गांव की फिरनी के पास पहुंची तो वहां एक सफ़ेद रंग की बुलेरो गाड़ी पहले से खड़ी इंतज़ार कर रही थी।

उसमें भी चार नौजवान बैठे थे। जैसे ही थार उस बुलेरो गाड़ी के सामने पहुंची चारों हत्यारों ने थार पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं।

https://twitter.com/Abdullah6877685/status/1530999498230616065?s=20&t=kk3xjpIyW_6H5rb-hNzKqw

बलकौर सिंह ने आगे बताया, ”हत्यारे चंद मिनटों में फायरिंग करके बुलेरो और कोरोला गाड़ी लेकर वहां से फ़रार हो गए। मैंने मौके पर पहुंचकर शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। मैं अपने बेटे और उसकी गाड़ी में बैठे दोनों दोस्तों को मानसा के सरकारी अस्पताल ले गया, वहां मेरे बेटे की मौत हो गई।

इसे भी पढ़े – Entertainment: Rakhi Sawant के बॉयफ्रेंड आदिल खान ने BMW के बाद दिया ये तोहफा, राखी ने बोला कुछ ऐसा | Nation One

जानकारी के लिए बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए पुलिस ने हत्या, हत्या के प्रयास और आर्म्स ऐक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।