Sidhu Moosewala : बिश्नोई गैंग ने मूसेवाला के पिता को दी जान से मारने की धमकी, कहा- बेटे से ज्यादा खतरनाक…. | Nation One
Sidhu Moosewala : सिद्धू मुसेवाला को बीच सड़क जान से मारने वाले गैंग ने एक बार फिर से वैसी ही घटना को अंजाम देने की चेतावनी दी है।
वहीं इस बार उनका टारगेट कोई और नहीं बल्कि सिद्धू मुसेवाला के पिता है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा सिंद्धू मुसेवाला के पिता को जान से मारने की धमकी मिली है।
वहीं इस बार गैंग ने फेसबुक पोस्ट के जरिए नहीं बल्कि ईमेल भेज कर ये धमकी दी है। धमकी में मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह से कहा गया है कि बुढे सुधर जा और गैंगस्टरों के मुद्दों पर अपना मुंह बंद रख, नहीं तो तेरा हाल तेरे बेटे से भी बुरा होगा। तेरी वजह से ही मनु और जगरूप रूपा का एनकाउंटर हुआ है। यह सब तेरी बार-बार शिकायत करने के कारण हुआ है।
Sidhu Moosewala : सिद्धू मूसेवाला के ईमेल पर भेजा गया था।
धमकी में यह भी कहा गया है कि सिद्धू मूसेवाला ने उनके साथियों की हत्या कर दी थी, इसलिए बदला लेने के लिए सिद्धू मूसेवाला को मारा गया।
धमकी में यह भी कहा गया कि अगर बलकौर सिंह ने लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया की सुरक्षा की बात कहीं तो उनकी हालत उनके बेटे सिद्धू मूसेवाला से भी बदतर हो जाएगी।
वहीं पुलिस ने इस पुरे मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस सुत्रों के अनुसार जिस ईमेल से यह आया है वह मेल शूटर एजे लॉरेंस के नाम से था और सिद्धू मूसेवाला के ईमेल पर भेजा गया था। अब पंजाब पुलिस की IT विंग और साइबर सेल ने अपनी जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि मूसेवाला के पिता बलकौर ने कुछ दिन पहले सवाल उठाया था कि उनके बेटे की हत्या करने वालों को इतनी सुरक्षा क्यों दी जा रही है? उन्होंने कहा कि अगर सिद्धू मूसेवाला को इतनी सुरक्षा मिल जाती तो आज वह जिंदा होता।
Also Read : IAC Vikrant : भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल हुआ INS Vikrant, जानें इसके बारे में सबकुछ | Nation One