Sidhu Moose Wala Murder : पुलिस ने बठिंडा से शार्प शूटर हरकमल रानू को किया गिरफ्तार | Nation One
Sidhu Moose Wala Murder : पंजाबी फेमस गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में एक और शार्प शूटर को पंजाब पुलिस ने भटिंडा से गिरफ्तार कर लिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि शार्प शूटर हरकमल रानू ने कथित तौर पर सिद्धू मूसेवाला हत्या में शामिल था।
पंजाब पुलिस ने रानू को गिरफ्तार कर लिया है। भटिंडा शहर निवासी रानू के परिवार ने दावा किया कि उन्होंने उसे (रानू) पुलिस के हवाले कर दिया है। जबकि सूत्रों का कहना है, पुलिस हरकमल को उसके घर से उठाकर लाई है।
Sidhu Moose Wala Murder : गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं
हालांकि, पुलिस ने अभी तक गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है। बता दें कि इस बीच मूसेवाला की हत्या में वांछित कनाडा के गैंगस्टर सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस (आरसीएन) जारी किया गया है।
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने 2 जून को गोल्डी बरार के खिलाफ आरसीएन जारी करने के लिए इंटरपोल को एक अनुरोध पत्र लिखा था। जानकारी के मुताबिक बराड़ स्टूडेंट वीजा पर कनाडा गया था और उसके बाद वापस नहीं लौटा।
29 मई को सुद्धू मूसेवाला शाम करीब साढ़े चार बजे अपने घर से निकला था। इस दौरान मानसा जिले में अज्ञात लोगों ने सुद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मूसेवाला अपनी महिंद्रा थार गाड़ी चला रहे थे।
Sidhu Moose Wala Murder : जबरन हत्याकांड में फंसाया जा रहा
रिपोर्ट के अनुसार, शार्प शूटर हरकमल रानू पंजाब के बठिंडा का ही रहने वाला है। उसके दादा गुरचरन सिंह चौहान ने दावा किया है कि उन्होंने अपने पोते हरकमल रानू को पुलिस के सामने खुद सरेंडर किया है।
वहीं सूत्रों ने कहा है कि पुलिस ने रानू को उसके घर से उठाया है। रानू के दादा गुरचरण ने यहा भी दावा किया है कि उनका पोता कातिल नहीं है बेकसूर है। उसे जबरन सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में फंसाया जा रहा है।
Also Read : Chardham Yatra : केदारनाथ धाम में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का सैलाब, 35 दिन में छह लाख ने किए दर्शन | Nation One