Sidhu Moose Wala Death: आज अमित शाह से होगी सिद्धू मूसेवाला के परिवार की मुलाकात, CBI जांच की करेंगे मांग | Nation One

Sidhu Moosewala Death

Sidhu Moose Wala Death: पंजाब में सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद माहौल काफी गर्माया हुआ है। लोगो ने प्रदर्शन और इंसाफ की मांगे लगानी शुरू कर दी है।

बता दें कि सिद्धू को लगातार मिल रही धमकियों के बीच उनकी सुरक्षा कम किए जाने के बाद हुई उनकी हत्या से पंजाब की मान सरकार को विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

Sidhu Moose Wala Death: CBI से जांच कराने की मांग

वहीं इस बीच सिद्धू मूसेवाला के परिजनों ने सिद्धू के हत्या की जांच CBI से कराने की मांग की है।

दरअसल आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह चंडीगढ़ और पंचकुला के दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरान वह सिद्धू मुसेवाला के परिवार से मिल सकते हैं।

मूसेवाला के पिता गृहमंत्री अमित शाह से अपने बेटे की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर सकते हैं।

शार्प शूटर्स की हुई पहचान

जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शार्प शूटर्स की पहचान की गई है।

दरअसल मूसेवाला को गोली मारने वाले संदिग्ध शार्प शूटर्स सोनीपत के रहने वाले हैं। जिनमें प्रियवत फौजी और अंकित सेरसा का नाम सामने आ रहा है।

ये दोनों संदिग्ध शूटर्स पेट्रोल पंप पर गाड़ी में तेल भरवाने के दौरान सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए थे।