सिद्धार्थ शुक्ला ने दिया हेटर्स को मैसेज, कहा किसी को नीचा दिखाने की कोशिश नहीं करता | Nation One
बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला आजकल चर्चा मे बने हुए है। वह फैंस को ट्वीटर के द्वारा सुरखियों मे रहते है। हाल ही मे सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने नए ट्वीट में हेटर्स को स्ट्रॉन्ग मैसेज दिया है।
Hi guys I just want you’ll to knw This is my acc & I Like whateva I LIKE not because I want to put someone down so if you feel someone is being put down then it’s cause of their own doings and not mine… I have love fr all even for those who have unpleasant observations abt me❤️
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) July 9, 2020
उन्होनें लिखा है कि- दोस्तों मैं बस यही कहना चाहता हूं कि ये मेरा अकाउंट है और जो मैं पसंद करता हूं उसके लाइक करता हूं। ऐसा इसलिए नहीं कि मैं किसी को नीचा दिखाना चाहता हूं। इसलिए अगर आपको लगता है कि किसी को नीचा दिखाया जा रहा है तो ये उनके खुद के कर्मों की वजह से है ना कि मेरे। मेरे दिल में सभी के लिए प्यार है, जो मेरे बारे में अजीब धारणा रखते हैं उनके लिए भी।
वहीं सिद्धार्थ शुक्ला को उनके फैंस ने इस ट्वीट में सपोर्ट किया है। हालांकि सिद्धार्थ के इस ट्वीट से साफ नहीं है की वह आखिर किसकी बात कर रहे हैं।
इन दिनों सिद्धार्थ शुक्ला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वे अपने पोस्ट से अपने फैंस को काफी मोटिवेट और गाइड भी करते हैं। नेशनल डेवलपमेंट पर भी सिद्धार्थ अपनी राय रखते हैं। पिछले दिनों सरकार के चीनी एप्स को बैन करने के फैसले पर भी सिद्धार्थ ने खुशी जताई थी।
नेशन वन से योगेश वालिया की रिपोर्ट