नोएडा : नोएडा के सेक्टर 94 में एक निर्माणाधीन इमारत में हादसा हो गया है। इस हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई है और दर्जनभर लोग घायल हो गए हैं। इस हादसे से मौके पर भगदड़ मच गई। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ज़रूर पढ़ें : VIDEO : कुछ इस तरह दून के DIT कॉलेज में दिखने को मिली दो छात्र गुटों का खूनी संघर्ष
बता दें कि नोएडा सेक्टर 94 में बीपीटीवी कैपिटल सिटी में 18 मंजिला इमारत में निर्माण कार्य चल रहा था। आज काम के दौरान अचानक बिल्डिंग की शटरिंग गिरी गई, जिसमें 4 मजदूरों की मौत हो गई। इस घटना में एक दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए।
बिल्डिंग की शटरिंग गिरने से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर बचाव दल पहुंच चुका है और राहत कार्य जारी है।