
नये साल और क्रिसमस के जश्न मनाने वालों को झटका, सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक | Nation One
देहरादून में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के अनुसार, 25 दिसंबर, 31 दिसंबर और 01 जनवरी को जिले के होटल, रेस्टोरेंट, बार व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सार्वजनिक कार्यक्रम और पार्टी आयोजित नहीं की जाएगी। अगर कोई इसका उल्लंघन करेगा तो उस पर आपदा प्रबंधन एक्ट-2005 और उत्तराखंड महामारी रोग कोविड-19 एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।
देहरादून में इस बार रेस्टोरेंट में लोग जाम छलकाते हुए नए साल और क्रिसमस का जश्न नहीं मना पाएंगे। बिना स्थाई बार लाइसेंस के चल रहे रेस्टोरेंटों को इस बार एक दिवसीय बार लाइसेंस नहीं जारी होंगे। पहले से स्थाई लाइसेंस लेकर बार चला रहे रेस्टोरेंट संचालक ही शराब परोस पाएंगे। अन्य को एक दिनी बार लाइसेंस नहीं मिलेगा। ऐसे में उनका जश्न फीका रह सकता है।
वहीँ राजधानी प्रशाशन ने क्रिसमस और नए साल के सार्वजनिक प्रोग्रामो के आयोजन पर भी रोक लगा दी है नये साल के जश्न मनाने वालो को ये एक बड़ा झटका है। जिलाधिकारी ने साफ़ किया है कि कोविड के प्रसार को रोकने के लिये ये कदम उठाया गया है। इन नियमों का उलंघन करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही और महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जायेगा।