टेनिस सनसनी सानिया के पति शोएब टी-20 में 10 हजार रन बनाने वाले बने पहले एशियाई बल्लेबाज | Nation One
नई दिल्लीः भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा के पति और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और सीनियर क्रिकेटर शोएब मलिक टी-20 क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले पहले एशियाई और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा उनसे पीछे हैं. पाकिस्तान में खेले जा रहे नैशनल टी-20 कप में शानिवार को मलिक ने रावलपिंडी में खैबर पख्तून्ख्वा की ओर से 76 रनों की पारी खेली और टी-20 क्रिकेट में 10,000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया. इस पर सानिया मिर्जा ने उनके लिए एक खास ट्वीट किया है.
सानिया मिर्जा ने ट्विटर पर लिखा, ‘लंबी उम्र, धैर्य, कड़ी मेहनत, त्याग और विश्वास शोएब मलिक, मुझे आप पर गर्व है.’
https://twitter.com/MirzaSania/status/1314986271463407617
आईसीसी ने ट्विटर पर लिखा, ‘शोएब मलिक आज टी20 क्रिकेट में 10,000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. सिर्फ क्रिस गेल और कीरोन पोलार्ड ने उनसे ज्यादा रन बनाए हैं.’ आईसीसी के इस ट्वीट को शेयर करते हुए सानिया ने ट्वीट किया. शोएब हालांकि अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. उन्होंने 44 गेंद पर आठ चौके और दो छक्के की मदद से 74 रनों की पारी खेली.
बलूचिस्तान ने इस मैच में खैबर पख्तून्ख्वा को छह विकेट से हराया. 38 वर्षीय शोएब ने 2005 में टी-20 क्रिकेट में डेब्यू किया था और अब तक 395 टी-20 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 37.41 की औसत से 10,027 रन बनाए हैं. मलिक के बल्ले से इस दौरान 62 हाफसेंचुरी निकली हैं. इसके अलावा वह 148 टी-20 विकेट भी ले चुके हैं. क्रिस गेल ने 13296 रन और कीरोन पोलार्ड ने 10370 रन बनाए हैं. भारत की बात करें तो विराट कोहली ने सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाए हैं. उनके खाते में 9123 टी-20 रन हैं, जबकि, रोहित शर्मा 8853 टी-20 रन बना चुके हैं.