अमेठी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे शिवपाल यादव | Nation One
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। लखनऊ से चलकर गौरीगंज मुख्यालय जा रहे शिवपाल यादव जगदीशपुर व जामो मे सैकड़ों की संख्या में सड़क पर कतार बद्ध खड़े होकर अपने नेता का इंतजार करते देखे गए। रास्ते भर बीच बीच में उन्हे रोककर उत्साहित कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर उन्हे गुलदस्ते भी भेंट किया।
दरअसल शिवपाल यादव अमेठी मे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाते हुए समीक्षा बैठक में जा रहे थे। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार अमेठी प्रसपा से कोई उम्मीदवार खड़ा किया जाएगा, जिसके लिए अभी से कवायद शुरू कर पार्टी संगठन को मजबूत करने का काम शुरू कर दिया गया है।