शिवरात्रि पर्व सर्वार्थ सिद्ध योग में होने से शिवालयों में दो दिन तक होगा जलाभिषेक…

शिवरात्रि पर्व सर्वार्थ सिद्ध योग में होने से शिवालयों में दो दिन तक होगा जलाभिषेक...

शिवरात्री पर जलाभिषेक इस बार दो दिन तक होगा। आपको बता दे कि इस बार जलाभिषेक करने की चतुर्दशी तिथि नौ अगस्त को रात 10.45 बजे से प्रारभ होगी। और इसके साथ ही अगले दिन शाम 7.08 बजे तक जलाभिषेक होगा। शिवरात्रि का व्रत नौ अगस्त को रखा जाएगा।

आईआईटी स्थित सरस्वती मंदिर के पुजारी आचार्य राकेश कुमार…

आपको बता दे कि शिवरात्री के दिन कांवड़ मेले पर शिवभक्त अपने -अपने क्षेत्रों में जाकर भगवान शिव को जलाभिषेक करते है। आईआईटी स्थित सरस्वती मंदिर के पुजारी आचार्य राकेश कुमार शुक्ल ने बताया कि इस वर्ष दो दिन शिवरात्रि का जलाभिषेक होगा। शिवरात्रि सर्वार्थ सिद्ध योग में आ रही है।

बताया कि नौ अगस्त को व्रत किया…

निर्णय सिंधु के अनुसार रात्रि के आठवें मुहूर्त में शिवरात्रि का विशेष महत्व होता है। इसलिए शिवरात्रि का व्रत करना नौ अगस्त को शास्त्र सम्मत रहेगा। नौ अगस्त को रात 10.45 बजे से चतुर्दशी तिथि प्रारंभ हो रही है। दस अगस्त को शाम 7.08 बजे चतुर्दशी तिथि का समापन होगा। इसलिए नौ अगस्त को रात 10.45 बजे से जलाभिषेक प्रारंभ होगा जो अगले दिन की शाम तक चलेगा। बताया कि नौ अगस्त को व्रत किया जाएगा।