सक्रिय राजनीति में उतरे पत्रकार शिव प्रसाद सेमवाल, पत्रकारिता से दिया इस्तीफा | Nation One
उत्तराखंड पत्रकारिता जगत का बड़ा नाम शिव प्रसाद सेमवाल अब पत्रकारिता का त्याग कर उत्तराखंड क्रांति दल के सक्रिय सदस्य बन गए हैं। बता दें कि उत्तराखंड वेब मीडिया के निर्विरोध अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल ने राजनीतिक जीवन में सक्रिय भूमिका निभाने से पहले वेब मीडिया एसोसिएशन से इस्तीफा सौंप दिया है।
वेब मीडिया एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ आयोजित एक कार्यक्रम में शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि वह बहुत जल्दी सक्रिय राजनीति में कदम रखने जा रहे हैं, इसलिए नैतिकता के तहत वह वेब मीडिया एसोसिएशन पर इस्तीफा दे रहे हैं।
सेमवाल ने यह भी कहा कि जिन उद्देश्यों के लिए 20 साल तक पत्रकारिता का माध्यम चुना था, अब उन्हीं उद्देश्यों को और भी अधिक प्रभावी ढंग से उठाने के लिए राजनीतिक माध्यम चुनने जा रहे हैं। सेमवाल ने कहा कि उन्होंने रास्ता और माध्यम बदला है उद्देश्य नहीं। और वह पत्रकारिता के क्षेत्र में रहकर उत्तराखंड के हितों की जो लड़ाई लड़ रहे थे, उसी लड़ाई को और अधिक प्रभावी माध्यम से राजनीतिक माध्यम से लड़ेंगे। साथ ही पत्रकारिता में रहते हुए सीमित सीमाओं के चलते राजनीति में जा रहे हैं, ताकि सड़कों पर भी जनता की लड़ाई को लड़ा जा सके।
वहीं इस दौरान उत्तराखंड क्रांति दल के बड़े नेताओं ने खुले मन से उनका स्वागत किया। पार्टी के एक प्रवक्ता के अनुसार शिव प्रसाद सेमवाल का राजनीति में आने से निश्चित ही प्रदेश में एक राजनीति का संचार होगा।