शिवसेना बोली, कंगना पर दर्ज हो देशद्रोह का मुकदमा, पढ़ें पूरी खबर | Nation One
नई दिल्लीः फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के ‘मुंबई में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर जैसा लगता है’ बयान पर शिवसेना ने उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. शिवसेना की आईटी सेल ने मंगलवार को कंगना के खिलाफ इस बयान को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
ठाणे के श्रीनगर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि कंगना का बयान न सिर्फ मुंबई बल्कि देश को नीचा दिखाने वाला है, उनके खिलाफ इस बयान के लिए देशद्रोह की धाराओं में एफआईआर दर्ज करते हुए कार्रवाई हो और मुकदमा चले.
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि जिस तरह से पीओके को लेकर उन्होंने मुंबई पुलिस की तुलना की है. उसके बाद उनको मुंबई और महाराष्ट्र में रहने का कोई हक नहीं है.कांग्रेस ने कंगना के भाजपा के हाथों में खेलने की बात कही है. वहीं, मनसे ने लगभग धमकी भरे अंदाज में कहा है कि वो इस तरह के बयानों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
फिल्म हस्तियां भी अभिनेत्री से नाखुश
फिल्मी हस्तियां भी कंगना की बात पर एतराज कर रही हैं. रणुका शाहणे, रितेश देशमुख, उर्मिला मातोंडकर, स्वरा भास्कर, दिया मिर्जा जैसे कई सितारों ने मुंबई शहर और मुंबई पुलिस की तारीफ की है और कंगना को गलत कहा है. कई सितारों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मुंबई से कंगना को जो मिला है, वो बहुत ज्यादा है। इसके बाद भी उनकी ओर से इस तरह की बातें निराश करती हैं.
ट्वीट में यह कहा था कंगना ने
कंगना ने ट्वीट में कही थी मुंबई में पीओके जैसा लगने की बात कंगना रनौत ने हाल ही में एक ट्वीट करते हुए लिखा था- शिवसेना लीडर संजय राउत ने मुझे खुले तौर पर धमकी दी है और कहा है कि मैं अब मुंबई वापस ना आऊं. पहले मुंबई की सड़कों पर आजादी के नारे लगाए गए और अब खुली धमकी दी जा रही हैं. मुंबई से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) जैसी फीलिंग क्यों आ रही है? कंगना के इसी ट्वीट पर उनके खिलाफ ये शिकायत दर्ज हुई है.