
शिमला में तेल के टैंकर में अचानक लगी भीषण आग, चालक समेत दो लोग जले जिंदा
शिमला: शिमला के माजरा के पास उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक तेल से भरे टैंकर में अचानक भीषण आग लग गई। टैंकर में आग लगने से चालक समेच दो लोग जिंदा जल गए। वही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने करीब दो घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । वही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: शिमला के कोटी गांव में लगी भीषण आग, सात घर जलकर हुए राख
जानकारी के अनुसार टैंकर बठिंडा से नालागढ़ आ रहा था। इसी दौरान माजरा के पास टैंकर का टायर फट गया और खंबे से टकराकर पलट गया। इससे टैंकर में आग लग गई। दमकल विभाग नालागढ़ की टीम ने करीब दो घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।