टीम में वापसी के लिए बेताब हैं शिखर धवन, ऐसे कर रहे हैं तैयारी, देखिए video
दिल्ली: आईसीस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैन ऑफ द मैच रहे टीम इंडिया के धुआंधार बल्लेबाज शिखर धवन के अंगूठे में बल्लेबाजी के दौरान हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया। जिस वजह वे तीन हफ्ते तक टीम इंडिया के लिए मैच नहीं खेल सकेंगे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी है। हाथ पर चोट लगने के बाद शिखर धवन मैच खलते रहे और भारत को बड़ी संख्या में जीत दिलाई।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में इस दिन से बदलेगा मौसम का मिजाज, लोगों को तपती गर्मी से मिलेगी राहत
लेकिन हाथ पर चोट लगने के बाद भी शिखर धवन ने जिम में जमकर पसीना बहाया। धवन ने वर्कआउट का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और इसके साथ एक शानदार मेसेज भी लिखा है। धवन ने लिखा, ‘आप इस तरह की परिस्थितियों को खराब दौर बना सकते हैं या फिर इसे बाउंस बैक करने का एक मौका बना सकते हैं। सभी को रिकवरी मेसेज के लिए धन्यवाद।’ जिसके बाद यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
https://www.instagram.com/p/ByrNe71H8N9/