बिग बी के ट्वीट पर शेखर सुमन का जवाब, ‘नहीं दबा सकते सुशांत के फैंस की आवाज़’ | Nation One
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज सुशांत को लिए न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं.
ऐसे में पूरे मामले में डटकर सुशांत का साथ देने वाले शेखर सुमन ने न सिर्फ मुंबई पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए बल्कि, सुशांत के सुसाइड को मर्डर मिस्ट्री बताया। ऐसे में फिर से उन्होंने अपने ट्वीट से सबको चौंका दिया है. हाल ही में शेखर सुमन ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के एक ट्वीट पर निशाना साध दिया.
दरअसल, सोशल मीडया पर एक्टिव रहने वाले अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा- ‘अभी तक की रिकॉर्ड की गई सबसे तेज आवाज 3000 मील दूर तक सुनी गयी और इसकी तरंगों ने ग्लोब के तीन चक्कर लगाए. यह ध्वनि तरंगें एक पुराने ज्वालामुखी क्रेकोटा से निकली थीं. 27 अगस्त को वो पर्वत फट गया.310 डेसिबल. इंसान के ईयर ड्रम 150-160 डेसिबल पर फट जाते हैं’.
अभी तक की रिकॉर्ड की गई सबसे तेज आवाज वाली ट्वीट देखते ही शेखर सुमन बिना रुके उनके ट्वीट को रीट्वीट करते और बिग बी को करारा जवाब देते हुए कहा- ‘दुनिया की रिकॉर्ड की गयी सबसे तेज आवाज तो सुशांत सिंह राजपूत के फैंस की है, जो भारत में सुशांत को न्याय दिलाने के लिए इतनी जोर से गरजे कि इसकी ध्वनि तरंगों ने ग्लोब के लाखों चक्कर लगाए और अभी भी चक्कर लगा ही रही है’. शेखर की इस ट्वीट को लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और साथ अमिताभ बच्चन की चुप्पी पर सवाल भी खड़ा कर रहे हैं.