Share Market Update : Ukraine Russia Crises कब वजह से शेयर बाजार में भी काफी बदलाव देखने को मिल रहा था। लेकिन आज यानी शुक्रवार को ऑटो शेयर में तेजी देखने को मिल रही है।
बता दें कि आज शेयर बाजार मे अलग-अलग सेक्टर और शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा खरीदारी की प्लानिंग ऑटो सेक्टर के शेयरों पर देखने को मिल रही है।
वहीं ग्लोबल दिग्गज ब्रोकरेज कंपनी जेफरीज और Morgan Stanley ने Bharat Forge, Bajaj Auto, TVS Motors, Hero Motocorp और Eicher Motor पर ब्रोकरेज रिपोर्ट भी जारी की हैं और इन शेयरों में पैसा लगाने की सलाह दी है।
जानते है कि ब्रोकरेज फर्म ने खरीदारी के लिए क्या टारगेट दिया है।
इसे भी पढ़े – Ukraine Russia Crises : यूक्रेन के तनाव के बीच भारत का बड़ा फैसला, विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी | Nation One
क्यों चुना? Auto Sector को
बता दे कि ऑटो शेयर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस इंडेक्स में करीब 500 अंकों की तेजी है। वहीं ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि भारत फोर्ज ने JS Autocast का अधिग्रहण किया है। और ऑटो कंपनी का अगले 3 साल में रेवेन्यू बढ़ाने पर फोकस है। हालंकि इस शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग दी है। औऱ 1051 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है।
Bajaj Auto Share
ब्रोकरेज कंपनी ने बजाज ऑटो पर खरीदारी की राय दी है। बता दें कि टारगेट प्राइस को 4000 रुपए से बढ़ाकर 4230 रुपए कर दिया है।
TVS Motors Share
टीवीएस मोटर्स पर भी खरीदारी की राय को बरकरार रखा है। वहीं टारगेट प्राइस को 800 रुपए से बढ़ाकर 850 रुपए तक दिया है।
Hero Moto Share
दूसरी ओर ब्रोकरेज कंपनी ने हीरो मोटोकॉर्प पर होल्ड करने की सलाह दी है। और टारगेट प्राइस को 2800 रुपए से बढ़ाकर 2950 रुपए कर दिया है।
Eicher Motor Share
बता दें कि ब्रोकरेज कंपनी जेफरीज आयशन मोटर्स पर बेहद बुलिश हैं। यहां खरीदारी की राय दी गई है और 3100 रुपए से टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 3200 रुपए कर दिया है।