रिपोर्ट: भगवान सिंह
पौड़ी जिला अस्पताल की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में जले पर नमक छिड़कने का काम कर रही है। पौड़ी जिला अस्पताल जो पहले से ही अपनी बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओ के लिए चर्चित है, अब यहाँ बंद पड़ी अल्ट्रासाउंड मशीन इस पर और भी पलीता लगा रही है। शर्मानाक बात ये है कि, इस मशीन का सिर्फ़ डिस्प्ले ख़राब है, लेकिन उसे भी अस्पताल प्रशासन ठीक नहीं कर पा रहा है।
अल्ट्रासाउंड मशीन के खराब होने के कारण यहाँ के लोगो को खासी दिक्कत हो रही है। खास तौर पर गर्भवती महिलाओ को अल्ट्रासाउन्ड मशीन ख़राब होने से बेहद दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। यूकेडी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पूनम टम्टा ने पौड़ी जिला अस्पताल प्रशासन के इस मुद्दे को अपने हाथ लिया है।
इस संबंध में जब मुख्यचिकित्साधिकारी पूछा गया तो वो भी इस पर कोई जिम्मेदारी भरा जबाब नही दे पाये। दूर दराज के क्षेत्रों जैसे बीरोंखाल थलीसैण, पाबौ आदि से भी मरीज इसी अस्पताल के भरोसे अपना इलाज करवाने आते हैं, लेकिन जब इस तरह की हालातों से उनका सामना होता है तो उनको भी निराश ही वापस लौटना पड़ता है।