शर्मनाक : झूठी शान के लिए गर्भवती पत्नी के सामने पति की बेरहमी से हत्या….

पति की बेरहमी से हत्या

हैदराबाद : तेलंगाना में झूठी शान के लिए एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। झूठी शान के चक्कर में एक पिता और चाचा ने अपनी ही बेटी का सुहाग उजाड़ दिया है।

ज़रूर पढ़ें : तस्वीरों में देखिए…आतंकवाद से लड़ने के लिए एक साथ रानीखेत के मैदान में उतरी भारत-अमेरिकी सेना

तेलगांना के नालगोंडा जिले में 23 साल के प्रणय कुमार की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पत्नी का आरोप है कि उसके पति की हत्या उसके पिता और चाचा ने ही करवाई है। इस हत्या के विरोध में लोगों ने मिरयालगुड़ा कस्बे में आज बंद बुलाया है।

 पति की बेरहमी से हत्या

दरअसल, 23 साल का प्रणय और 21 साल की अमृता वार्षिणी अलग-अलग जाति से थे। जहां प्रणय अनुसूचित जाति से तात्लुक रखते था, वहीं अमृता वैश्य जाति से है। दोनों ने आठ महीने पहले घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी। उन दोनों की शादी से अमृता के घरवाले बेहद नाराज थे। अमृता प्रेग्नेंट है, उसके घरवाले बार-बार उससे अबॉर्शन करने की बात भी कह रहे थे। लेकिन वो उसके लिए बिल्कुल ही तैयार नहीं थी, जिसकी वजह उसके घर वालों ने इस घटना को अंजाम दिया है।

जिस समय प्रणय की हत्या हुई वो अपनी पत्नी अमृता को लेकर अस्पताल गया था। अमृता प्रेग्नेंट है और वो रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल गई थी। जैसे ही दोनों अस्पताल से निकले, तभी पीछे से एक शख्स ने प्रणय पर कुल्हाड़ी से वार किया। लगातार हुए हमले से प्रणय की मौत हो गई। वहीं हत्या की पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। अपनी आंखों के सामने पति की हत्या देख अमृता बेहोश हो गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। होश आने के बाद अमृता ने पुलिस के सामने अपने पति की हत्या का आरोप अपने पिता और चाचा पर लगाया है। अमृता की शिकायत के बाद पुलिस ने उसके पिता मारुति राव और चाचा श्रवण को गिरफ्तार कर लिया है।