भूकंप के तेज झटकों से हिला पूरा उत्तर भारत
बुधवार को दिल्ली-एनसीआर, जम्मू-कश्मीर समेत उत्तर भारत में कई जगहों पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके दोपहर करीब साढ़े 12 बजे महसूस किए गए। इसका केंद्र अफगानिस्तान के हिंदकुश क्षेत्र में बताया जा रहा है।
दिल्ली-एनसीआर एवं जम्मू-कश्मीर के अलावा उत्तर प्रदेश व हिमाचल प्रदेश में काफी तेज झटके महसूस किए गए। भारत में अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप के झटकों के बाद कई जगहों पर लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर आ गए गए।
भूकंप के झटके सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी इसका असर देखा गया। यहां भी लोग घरों से बाहर आए गए। यूरोपियन-मेडिटेरियन सिस्मोलॉजी सेंटर (ईएमएससी) के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई है।
दिल्ली मेट्रो के अधिकारी ने बताया कि नयी दिल्ली में मेट्रो सेवा कुछ देर के लिए रोकी गयी थी, लेकिन सेवा में कोई बाधा नहीं आई। ऐहतियात के तौर पर अधिकारियों ने कुछ देर के लिए बिजली आपूर्ति रोक दी।
निर्माणाधीन फ्लाईओवर का गार्डर गिरा
कश्मीर में आए भूकंप की वजह से अलूचीबाग के निकट निर्माणाधीन जहांगीर चैक-रामबाग फ्लाईओवर का गार्डर गिर गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। लोकनिर्माण मंत्री नईम अख्तर ने बताया कि गार्डर खंभे से फीसलकर नीचे एक क्रेन पर गिर गया।
अख्तर ने कहा, “ गार्डर को कुछ समय पहले ही खंभों पर लगाया गया था और अब तक यह जुड़ा नहीं था।” फ्लाईओवर परियोजना की कार्यकारी एजेंसी इकोनोमिक रिकंस्ट्रक्शन एजेंसी (ईआरए) के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।