शनिवार की शाम लखनऊ में बिताएंगे शाहरुख खान, फैंस से साझा करेंगें अपने जीवन के संघर्ष..

शनिवार की शाम लखनऊ में बिताएंगे शाहरुख खान, फैंस से साझा करेंगें अपने जीवन के संघर्ष..

लखनऊ: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरूख खान शनिवार की शाम आज नवाबों के शहर लखनऊ में रहेंगें। बता दें कि लखनऊ में वह एक निजी आयोजन में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। इस आयोजन में वह अपने जीवन का संघर्ष भी अपने फैंस से साझा करेंगें।

यह भी पढ़ें: ईशा अंबानी की शादी में कुछ इस तरह रोमांटिक हुए निक और प्रियंका,देखिए वीडियो

इस आयोजन में वह अपनी बायोग्राफी के तमाम रोचक पन्नों को परत दर परत खोलेंगे। और अपने फैंस से अपनी जिदंगी से जुड़ी सारी बातों को शेयर भी करेगें।  आयोजकों ने बताया कि फैजाबाद रोड स्थित टाउनशिप में कार्यक्रम होगा, जहां शाम सात बजे शाहरुख खान पहुंचेंगे। वह विशेष चार्टर प्लेन से लखनऊ पहुंचेंगे, ऐसा बताया जाता है।