वीरभूमि उत्तराखंड में चमोली के सवाड़ से शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ, जेपी नड्डा बोले- हर वीर जवान का हो सम्मान | Nation One
चमोलीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 15 और 16 नवंबर के दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। सोमवार सुबह देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट ने उनका स्वागत किया। इसके बाद चमोली के देवाल विकासखंड के सैन्य बाहुल गांव सवाड़ पहुंचकर नड्डा ने शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ किया। नड्डा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और कमीशन एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, जहां भाजपा है, वहां मिशन है।
दून पहुंचने के बाद जेपी नड्डा पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक की पुत्री के विवाह समारोह में शामिल हुए और आशीर्वाद दिया। इसके बाद नड्डा चमोली जिले के लिए रवाना हो गए। यहां शहीद सम्मान यात्रा और जनसभा को संबोधित करने के बाद वह अल्मोड़ा के लिए रवाना जाएंगे, जहां वह पार्टी की जिला स्तरीय कोर ग्रुप की बैठक लेंगे।
जेपी नड्डा ने कहा कि उत्तराखंड के वीर जवान देश की सुरक्षा को तत्पर रहते हैं। ये क्रांति और शांति की धरती है। उन्होंने आगे कहा कि शहीद सपूत किसी परिवार का नहीं, बल्कि पूरे देश का है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा, कहा कि कांग्रेस ने जवानों की शहादत और देशभक्ति का सिर्फ मजाक बनाया है।
सीएम ने कहा कि, ये उनका सौभाग्य है कि उन्हें सवाड़ की धरती को नमन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। चाहे प्रथम विश्वयुद्ध हो, द्वितीय विश्व युद्ध हो, पेशावर कांड हो, देश की आजादी की लड़ाई हो या आजादी के बाद के युद्ध हों, इस धरती के वीरों ने अग्रिम पंक्ति में रहकर अपना कौशल दिखाया है और अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। हर जगह सेना के वीर जवानों ने ये दिखाया है कि भारत पर आक्रमण करना तो बहुत दूर की बात है, कोई आंख भी उठाएगा तो भारतीय सेना उसको मुंहतोड़ जवाब देगी।