देहरादून: जम्मू-कश्मीर के राजौैरी इलाके में आईईडी धमाके में शहीद हुए मेजर चित्रेश बिष्ट का पार्थिव शरीर आज देहरादून पहुंच गया है। शहीद के पार्थिव शरीर को वायुसेना के विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाया गया। इस दौरान वहां सेना के अधिकारियों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। बेटे की शहादत की खबर सुनते ही पूरे घर में मातम पसरा हुआ है।
यह भी पढ़ें: बेटे के सिर सेहरा सजाने का था मां को बेसब्री से इंतजार, अब तिरंगे से लिपटा घर आएगा शहीद चित्रेश
जानकारी के अनुसार, शहीद का अंतिम संस्कार सोमवार को किया जाएगा। इसलिए शहीद के पार्थिव शरीर को एयरपोर्ट से सीधे सेना के अस्पताल में ले जाया गया है। सोमवार सुबह उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।