शाहाबाद: बस और बोलेरो की टक्कर, 8 लोगों में से 5 की मौके पर मौत

शाहाबाद: बुधवार की तड़के उत्तरप्रदेश के शाहाबाद ढ़किया रोड पर बंदार में एक बस ने बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बोलेरो में सवार 8 लोगों में से 5 की मौके पर मौत हो गई एवं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, बस में सवार एक लड़का भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।

बुधवार की तड़के राणा शुगर मील के 8 कर्मचारी रागा राणा शुगर मील की बोलेरो कार में सवार होकर क्षेत्र में गन्ने की निगरानी के लिए पेट्रोलिंग कर रहे थे। आसफपुर की ओर से लौटते समय शाहबाद की ओर से एक बारात से लौट रही।

बारातियों की बस बन्दार गांव निकट बोलेरो से भिड़ गई। आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर में बोलेरो के परखचे उड़ गए, बोलेरो में सवार 8 लोगों में से पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई। मरने वालों में 28 वर्षीय अमित कुमार पुत्र द्वारकी सिंह एरोला पोस्ट मुंडापांडे मुकुटपुरा मुरादाबाद, 40 वर्षीय मुकेश कुमार पुत्र राजवीर सिंह ग्राम भूपखेड़ी मुजफ्फरनगर हाल निवासी चंदौसी, 28 वर्षीय शिवचरण पुत्र होते लाल निवासी ग्राम चौकोनी तहसील शाहबाद हरवीर पुत्र बादाम सिंह जसरतपुर तहसील बिलारी मुरादाबाद एवं मिल गाड़ी ड्राईवर डिंकू पुत्र रामभरोसे आयु 32 वर्ष निवासी लोदीपुर तहसील शाहबाद शामिल हैं।

घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रामपुर भेज दिया गया है, जिनमें से दो को रामपुर के लिए रेफर किया गया है एवं तीसरे गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को हायर सेंटर बरेली के लिए रेफर किया गया है बारातियों की बस में सवार एक लड़का भी घायल है।