
देहरादून में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, विदेशी युवती समेत 7 गिरफ्तार | Nation One
देहरादून : राजपुर रोड में बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है, जिनमें 4 पुरुष और 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया, वहीं इनमें से एक महिला विदेशी भी है। यह लोग ऑनलाइन माध्यम से बुकिंग करते थे जिसके बाद लड़कियों को ग्राहकों के साथ भेजा जाता था।
रविवार को देहरादून के राजपुर रोड में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ। एसओजी और एंटी हामैन ट्रैफिकिंग सेल ने देहरादून के जाखन क्षेत्रमें चल रहे देह व्यापार में विदेशी महिला समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया और 12500 रुपए भी बरामद किए।
पुलिस जानकारी के अनुसार यह लोग ऑनलाइन माध्यम से ग्राहकों को ढूंढते थे। जिसके लिए बकायदा वेबसाइट बनाई गई थी जिसके माध्यम से विषय बेटी के संबंध में नंबर अपलोड किए जाते थे। ग्राहकों के कॉल या मैसेज आने पर उनके बताए पते पर टैक्सी के माध्यम से लड़कियों को भेज दिया जाता था।
रविवार देर रात को एसओजी और एंटी हामैन ट्रैफिकिंग सेल ने देहरादून के एक होटल में छापा मारा तो वहां से दो युवतियां बरामद हुई, जिनमें से एक युवती विदेशी है। पूछताछ पर युवती ने बताया कि उनसे यह काम कराने वाले उनके साथी एक किराए के घर में रहते हैं जिसके बाद पुलिस ने जाखन में एक घर से चार युवकों और तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। जिनमें से एक महिला विदेशी है
पुलिस द्वारा सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपों के पास से ₹12500 और चार मोबाइल बरामद किए गए। सोमवार को सभी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पकड़े गए 7 आरोपियों के नाम
- सैफै खान पुत्र राशिद खान निवासी एमडीए कॉलोनी केदार पुरम थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून
- मनोज सिंघल पुत्र शंकरलाल सिंगल निवासी बजरिया मोहल्ला कीर्तन वाली गली थाना बादलपुर जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश
- राहुल शर्मा पुत्र कालीचरण शर्मा उर्फ कलवा निवासी पंचशील कॉलोनी लाल कुआं थाना बादलपुर जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश
- मयंक गर्ग पुत्र पुरुषोत्तम गर्ग निवासी ईसरा मोहल्ला थाना गंगोह जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश
- सुप्रिया गर्ग पत्नी मयंक गर्ग निवासी इसरा मोहल्ला थाना गंगो जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश
- आलिया खान पुत्री अनवर खान निवासी अरेरा कॉलोनी गली नंबर 104 गाजियाबाद उत्तर प्रदेश
- सलमा रहमान पत्नी अब्दुल रहमान निवासी जे जी 27 फर्स्ट पफ्लोर खिरकी एक्सटेंशन मालवीय नगर दक्षिणी दिल्ली 11017 (विदेशी महिला)
पुलिस पूछताछ में सुप्रिया गर्ग ने बताया कि उसका पति मंयक मयंक गर्ग, मयूरगर्ग, मनोज सिंघल उर्फ मनू बाबा, राहुल शर्मा सभी दूसरे शहरों से से लड़कियों से संपर्क कर उन्हें देह व्यापार के लिए देहरादून बुलाते हैं, जिससे इस व्यापार में आए रुपयों में से आधा पैसा लड़कियों को दे दिया जाता है।