![प्यार की खातिर सात समुन्दर पार पहुंची युवती](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2020/01/रकंप-नकरं.png)
प्यार की खातिर सात समुन्दर पार पहुंची युवती
प्यार-मोहब्बत की कई कहानियां आपने पहले भी सुनी होंगी। अमृतसर की एक ऐसी ही कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं। पंजाब के अमृतसर में एक अनोखी शादी देखने को मिली है। यहां एक पंजाबी युवक ने स्पेन की युवती के साथ पंजाबी रीति-रिवाजों के साथ विवाह रचा दिया।
![](http://nationone.tv/wp-content/uploads/2020/01/ड्िकुनल-1-300x235.png)
अमृतसर के थाना छेहरटा के पास गुरू की वडाली इलाके के रहने वाले युवक रंजीत सिंह को स्पेन की रहने वाली युवती के साथ प्यार हो गया। जब वह अमृतसर सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में अपने दोस्तों के साथ आयी थी, वहीं रंजीत की मुलाकात उससे हुई और तभी दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे। दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा और ये प्यार शादी तक आ पहुंचा।
स्पेन से आयी युवती को पंजाबी सभ्यता से बेहद लगाव है। युवती का नाम सांद्र है। सांद्र अपनो आप को सरदारनी कहती हैं साथ ही ये भी कहा कि वे बेहद खुश हैं। रंजीत के घरवाले भी दोनों के विवाह से काफी खुश नजर आ रहे था। उनका कहना है कि उनके बेटे की शादी एक गोरी से होने पर वे काफी खुश हैं।
अमृतसर से ललित शर्मा की रिपोर्ट