Maharashtra: दर्दनाक सड़क हादसे में BJP विधायक के बेटे समेत 7 छात्रों की मौत, PM मोदी ने जताया शोक | Nation One
महाराष्ट्र के वर्धा जिले में सोमवार बीती रात को एक भीषण सड़क हादसे में BJP विधायक के बेटे समेत 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस अधिकारी के अनुसार बीती रात करीब साढ़े 11 बजे सेलसुरा के पास एक कार के पुल से गिर जाने से भाजपा विधायक विजय रहांगदाले के बेटे आविष्कार रहांगदाले समेत 7 छात्रों की मौत हो गयी। वे (मृतक) वर्धा जा रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई हैं।
जानकारी के मुताबिक सेल्सुरा शिवार से गुजरते समय छात्रों की गाड़ी के सामने जंगली जानवर आ गया। उसे बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पुल को तोड़ते हुए खाई में गिर गई। गाड़ी में सवार सभी 7 छात्र सवांगी मेघे मेडिकल कॉलेज में पढ़ते थे। वे यवतमाल से सवांगी मेघे लौट रहे थे। मरने वालों में तिरोडा विधानसभा क्षेत्र के BJP विधायक विजय रहांगडाले का बेटा अविष्कार भी शामिल है।
जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये
पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के सेलसुरा के पास दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी दी है।