पंजाब सरकार द्वारा नारी निकेतन में रह रही सात लड़कियों की शादी करवाई गई
नारी निकेतन में रह रही सात युवतियों की शादी आज अमृतसर प्रशासन द्वारा करवाई गई। इस मौके दहेज में सिलाई मशीन और बाकी जरूरी सामान भी दिया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से अमृतसर के डीसी शिव दुलार सिंह पहुंचे। शिव दुलार सिंह ने कहा कि इन युवतियों का कोई भी रिश्तेदार नही है और पंजाब सरकार की तरफ से ये शादी करवाई जा रही है।
कुल 7 युवतियां है जो अपने जीवन की नई शुरुआत कर रही है और वह उनके मायके के रूप में शामिल हुए है। इन लड़कियों को जरूरत का सामान भी दिया जाएगा। जिसमे सिलाई मशीन और बाकी समान है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से ये शादियां करवाई जा रही है। इस शादी में राइजिंग सॉन की तरफ से भी मदद की गई और जरूरी सामान दिया गया।
अमृतसर से ललित शर्मा की रिपोर्ट