Whatsapp Server Down : व्हाट्सएप हुआ डाउन, लाखों की तादाद में लोग परेशान, नही भेज पा रहे है मैसेज | Nation One
Whatsapp Server Down : दुनिया में सबसे ज्यादा उपयोग में आने वाली इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस Whatsapp का सर्वर डाउन हो गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मेटा कंपनी के स्वामित्व वाले Whatsapp सर्विस कुछ देर पहले ही बंद हुई है। जैसे ही व्हाट्सअप का सर्वर डाउन हुआ।
ट्विटर पर यह ट्रेंड करने लगा। फेसबुक या मेटा कंपनी की ओर से अभी कोई इस संबंध में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
Whatsapp Server Down : सिस्टम क्रैश हो गया है
मिली जानकारी के मुताबिक Whatsapp की सेवाएं बीते 30 मिनट से बंद है और किसी भी तरह के मैसेज आना पूरी तरह से बंद हो गया है।
Whatsapp का सिस्टम क्रैश हो गया है और कंपनी ने अभी तक इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है कि इसे कब तक ठीक कर लिया जाएगा।
Also Read : Instagram पर लगा 32 अरब का जुर्माना, बच्चों के निजी डेटा से छेड़छाड़ का है आरोप, पढ़ें पूरी खबर | Nation One
Elon Musk Vs Twitter : तो भारत के कारण टूटी थी एलन मस्क और ट्विटर के बीच की डील | Nation One