1 सितंबर… आज से बदल जाएंगे ये नियम, आपकी जेब में पड़ेगा इसका सीधा असर
नई दिल्ली: 1 सितंबर से कुछ नियमों में बदलाव होने जा रहा है जो आपके लिए जानना बेहद जरूरी है क्योंकि इन नियमों के कारण असर न सिर्फ आपकी जिंदगी बल्कि आपकी जेब पर भी पड़ेगा।
जाने क्या है नए बदलाव…
1 सितंबर से अगर आप किसी भी ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करते पकड़े जाते हैं तो आपको इसलिए लिए पहले के मुकाबले भारी जुर्माना देना होगा। दरअसल, 1 सितंबर से मोटर वाहन संशोधन लागू हो रहा है जिसके तहत आपको ज्यादा जुर्माने का भुगतान करना होगा।
- नए नियमों के अनुसार शराब पीकर गाड़ी चलाते समय पहली बार पकड़े जाने पर 6 माह की जेल या 10 हजार रुपए का जुर्माना और दूसरी बार पकड़े जाने पर 2 साल की जेल और 15 हजार रुपए के जुर्माने का प्रावधान है। ओवरलोडिंग पर दस हजार जुर्माना या फिर 6 माह की जेल दूसरी बार 15 हजार का जुर्माना, 2 साल की जेल हो सकती है। ट्रैफिक लाइन तोड़ने, फोन पर बात करके गाड़ी चलाने पर 5 हजार का जुर्माना 6 से 12 माह की जेल दूसरी बार 10 हजार का जुर्माना 2 साल की जेल का प्रावधान किया गया है।
- केंद्र सरकार की नई योजना के तहत पुराने टैक्स मामले जल्दी सुलझ सकेंगे। इस योजना में बकाया टैक्स चुकाया जा सकेगा। टैक्स चुकाने के बाद ब्याज, पेनल्टी से छूट मिलेगी और कानूनी कार्रवाई नहीं होगी।
- 50 लाख तक के टैक्स पर 70%, 50 लाख से ज्यादा के टैक्स पर 50%, 50 लाख तक देनदारी, अपील वापसी पर 60% और 50 लाख से ज्यादा टैक्स, अपील वापसी पर 40% छूट मिलेगी।
व्हीकल का अब ऑन डैमेज इंश्योरेंस:
- 1 सितंबर से जनरल इंश्योरेंस कंपनियां गाड़ियों को भूकंप, बाढ़ और दंगे जैसी प्राकृतिक आपदाओं से नुकसान की भरपाई करेंगी। ऐसी घटनाओं से होने वाले नुकसान के लिए कंपनियां अलग से बीमा कवर उपलब्ध कराएगी।
- मोबाइल वॉलेट इस्तेमाल करने के लिए अब KYC रजिस्टर कराना अनिवार्य होगा। 31 अगस्त तक अगर केवाईसी पूरा नहीं हुआ है तो पेटीएम, फोन पे और गूगल पे जैसे मोबाइल वॉलेट इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। एक सितंबर से मोबाइल वॉलेट काम करना बंद कर देगा।
- भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) 1 सितंबर से अपने ग्राहकों को होम और ऑटो लोन को रेपो रेट से लिंक करेगा। इससे ग्राहकों को आरबीआइ रेपो रेट में कटौती के बाद तुरंत फायदा मिलेगा। ईएमआई पहले से कम हो जाएगी।
- यात्रियों को ट्रेन की ऑनलाइन टिकट कराना महंगा पड़ेगा। IRCTC दोबारा ऑनलाइन टिकटों पर सर्विस चार्ज लगाने जा रही है। नॉन एसी टिकट पर 15 रुपए और एसी टिकट पर 30 रुपए सर्विस चार्ज लगेगा। इन पर जीएसटी अलग से लगेगा। UPI/BHIM से पेमेंट करने पर एसी टिकट के लिए 20 रुपए और नॉन एसी के लिए 10 रुपए सर्विस चार्ज देना होगा।
- भारतीय रेलवे अब यात्रियों को मुफ्त यात्रा बीमा का लाभ नहीं देगा।
- IRCTC ने बीमा के तहत यात्रा के दौरान दुर्घटना में यात्री की मौत पर 10 लाख तक के बीमा का प्रावधान किया था। वहीं, यात्रा के दौरान दुर्घटना में अपाहिज होने पर 7.5 लाख रुपए और घायल होने पर दो लाख का प्रावधान किया गया था।
- यात्रियों को वेबसाइट या मोबाइल से टिकट बुक करते समय दो विकल्पों में से एक का चयन करना होगा, जिसमें एक में विकल्प चयन का होगा और दूसरा छोड़ने का होगा।