आत्मनिर्भर भारत अभियान वंचित लोगों के भविष्य निर्माण का साधन बना : प्रधानमंत्री | Nation One

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि आत्‍मनिर्भर भारत अभियान निर्धनों, किसानों, श्रमिकों और मध्‍य वर्ग के भविष्‍य निर्माण का माध्‍यम बनता जा रहा है। पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय की पुण्‍यतिथि पर भाजपा सांसदों को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में हो रहे परिवर्तन नागरिकों का जीवन आसान बनायेंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया में भारत का कद तेजी से बढ़ रहा है और हर भारतीय को इस पर गर्व होगा। उन्‍होंने कहा कि हमारी राजनीति में देश के लिए नीति बनाना सर्वोपरि है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दीनदयाल उपाध्‍याय के आदर्श अब भी प्रासंगिक हैं और वे हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की राष्‍ट्र प्रथम की विचारधारा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरा देश आत्‍मनिर्भर भारत के विचार से अवगत है। उन्‍होंने हर दल का आह्वान किया कि वे भारत की स्‍वाधीनता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्‍य में समाज के लिए 75 काम करें।

प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी सांसदों को आम आदमी से जुड़ने के लिए नमो एप इस्‍तेमाल करने को कहा। उन्‍होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में सरकार टेक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल कर बड़े पैमाने पर लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने में सफल रही है।

भारत ने डिजिटल लेनदेन के मामले में नया रिकार्ड बनाया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नई तकनीक अपनाने से गरीब और जरूरतमंदों को सीधे उनके बैंक खातों में पैसे मिल रहे हैं। हर महीने भारत में चार लाख करोड़ रूपयों से ज्‍यादा का डिजिटल लेनदेन हो रहा है।

इस अवसर पर भाजपा प्रवक्‍ता जेपी नड्डा ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्‍वास पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय के अंत्‍योदय दृष्टिकोण से प्रेरित है। जे पी नड्डा ने कहा कि ये दृष्टिकोण जनधन योजना, आयुष्‍मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि, सौभाग्‍य योजना और उज्‍ज्‍वला योजना में परिलक्षित होता है। उन्‍होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्‍याय का व्‍यक्तित्‍व दुर्लभ गुणों का मिश्रण था। वे राजनेता, संगठनकर्ता और विचारक थे।