Seema Haider का पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें वह फूट-फूटकर रोते देखा जा सकता है। बता दें कि गुलाम हैदर अपने बच्चों की याद में कैमरे के सामने फूट-फूटकर रोने लगा।
गुलाम हैदर का जो नया वीडियो सामने आया है उसमें वह रो-रोकर अपने बच्चों से मिलने की गुहार लगाता दिख रहा है। गुलाम हैदर और उसके कुछ साथी उमरा करने के लिए जाते हैं।
इसी बीच हैदर जोर-जोर से रोने लगता है। गुलाम को रोते देख कुछ लोगों ने उसे चुप कराया। जो वीडियो सामने आया है वह एक यूट्यूब का बताया जाता है जो पिछले दिनों हुए इंटरव्यू का अगला हिस्सा है।
Seema Haider : बच्चों के लिए भारत जाने को तैयार
वायरल हो रहे वीडियो में गुलाम हैदर ने कहा कि सीमा ये ना सोचे कि वो बच्चे उसके पास ही रहेंगे। वो मेरे है मैं उन्हें लेकर रहूंगा।
गुलाम हैदर ने कहा कि मैं बच्चों का बाप हूं। मुझे तकलीफ होती है, सीमा ये ना सोचे कि मैं बच्चों को हैदर से दूर कर दूंगी, बच्चे मेरे है। मेरे होकर ही रहेंगे, बच्चों के लिए भारत भी जाना पड़ा तो जाउंगा।
बता दें कि गुलाम हैदर ने एक यूट्यूब चैनल से बातचीत में इससे पहले कहा था कि वह अपने बच्चों के लिए भारत जाने को तैयार हैं। वह वीजा के लिए भी अप्लाई कर चुके हैं लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कतों की वजह से वीजा मिलने में देरी हो रही है।
Seema Haider : सीमा को सजा मिलनी चाहिए
गुलाम ने कहा था कि मैं बच्चों का पिता हूं, अपने बच्चों को छोड़ नहीं सकता। पत्नी सीमा को सजा मिलनी चाहिए। उसने आरोप लगाया था कि भारत में सीमा उसके बच्चों का ठीक से देखभाल नहीं कर रही है।
गुलाम ने सीमा के पीछे कोई बड़ी साजिश की आशंका भी जताई थी। गुलाम हैदर ने भारत सरकार से सीमा को जेल भेजने की गुहार भी लगाई थी।
Also Read : NEWS : गुजरात में 45 पाकिस्तानी हिंदुओं को हिरासत में लिया, हरिद्वार आए थे घूमने | Nation One