Seema Haider : सीमा हैदर फिल्मों में एक्टिंग करते हुए नज़र आ सकती है. सीमा हैदर को फिल्म में एक्टिंग करने के लिए ऑफर भी मिला है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीमा हैदर को फिल्मों में काम करने का ऑफर मिला है. ऐसा हुआ तो सीमा हैदर और सचिन मीणा की आर्थिक तंगी कम हो सकती है.
बता दें कि सीमा हैदर और उसका प्रेमी सचिन मीणा आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. इस बीच फिल्मों में काम से राहत मिल सकती है. वहीं, अगर ऐसा हुआ तो बड़ा सवाल ये भी है कि क्या सीमा हैदर को फिल्मों में काम करने की अनुमति मिलेगी? क्योंकि सीमा हैदर पर अवैध रूप से भारत में घुसने के मामले की जांच चल रही है. इस मामले में सीमा जेल भी होकर आई है.
Seema Haider : सीमा हैदर को फिल्म में काम करने का ऑफर
तमाम ख़बरों ये बीच एक खबर ये भी है कि सीमा हैदर को फिल्म में काम करने का ऑफर मिला है. बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने ये ऑफर दिया है. अमित जानी ने मुंबई स्थित अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत फिल्म में काम करने का ऑफर दिया है.
बता दें कि हाल ही में ग्रेटर नोएडा के रबुपुरा में रह रही सीमा हैदर और सचिन मीणा ने कहा था कि वह आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. सचिन मीणा का परिवार रुपयों की दिक्कत से जूझ रहा है. रोजी रोटी के भी लाले हो गए हैं क्योंकि सचिन मीणा का परिवार पुलिस की निगरानी के चलते बाहर काम के लिए नहीं जा पा रहे हैं.
Seema Haider : आर्थिक तंगी से जूझ रहे सीमा सचिन
सचिन के पिता नेत्रपाल ने कहा था कि वह बेहद मुश्किल में हैं. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस को पत्र भी लिखा था कि उन्हें काम के लिए बाहर जाने दिया जाए.
आर्थिक तंगी से जूझ रहे सीमा सचिन के परिवार ने घर में मीडिया की एंट्री पर भी रोक लगा दी है. घर के बाहर पोस्टर चिपकाया जिस पर लिखा कि हमारी निजता का ख्याल रखा जाए.
बता दें कि पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर को पबजी खेलते हुए सचिन मीणा से प्यार हुआ और वह दुबई होते हुए नेपाल के रास्ते भारत में अवैध रूप से घुस आई थी. वह अपने चार बच्चों को भी साथ लाई थी, जो सचिन मीणा और उसके परिवार के साथ रह रहे हैं.
Also Read : Seema Haider के घर में आते ही ऐसी हो गई सचिन के परिवार की हालत, राशन हुआ खत्म | Nation One