यातायात थाने के सामने नशे में चूर इनोवा चालक को देख, पुलिस की हालत खराब
सिंगरौली जिले में बीती रात्रि 12 बजे के आस पास माजन चौक यातायात थाने के सामने तेज रफ्तार शराब के नशे धुत्त इनोवा चालक दहशत मचा रहा था। मौके पर दो तीन वाहन चालक भी घबरा गए, जो रांग साइड से निकल भागे। बाइक सवार इनोवा की चपेट में आते आते किसी तरह बचा, तो इनोवा चालक सींधी जाने का रास्ता पूछने लगा।
इनोवा में अन्य कोई भी नहीं था, ड्राइवर से स्टेरिंग भी नहीं सम्हल रहा था। जिसकी सूचना यातायात थाने में जाकर दी गई। ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी बाहर निकल कर देखा तो जल्दी से थाने के अंदर घूस कर अंदर से थाने का सटर बंद कर अपनी सुरक्षा में लग गया। ड्यूटी में एक भी ट्रैफिक पुलिस नहीं, माजन चौक पर आधे घंटे तक शराब के नशे में चूर इनोवा कार घूमती रही, इनोवा के आगे का हिस्सा छतिग्रस्त था देखकर लग रहा था किसी दुर्घटना के बाद फरार हुआ है। ड्राइवर पूरी तरह से नशे में चूर था।
सुबह पता चला कि पुलिस चौकी निगरी अंतर्गत गोपद नदी में इनोवा वाहन क्रमांक MP 17 TA 0744 वाहन गोपद नदी के पुल के नीचे जा गिरा। ड्राइवर के अतिरिक्त और कोई भी व्यक्ति गाड़ी में मौजूद नहीं था। हालांकि ड्राइवर को हल्की फुल्की चोट आई है, रेस्क्यू कर के वाहन को बाहर निकाला गया।
सिंगरौली, मध्यप्रदेश से उपेन्द्र दुबे की रिपोर्ट