![महाराष्ट्र में आज से 7 जनवरी तक धारा 144 लागू, न्यू ईयर के जश्न पर भी लगी रोक | Nation One](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2021/12/mumbai-police-850x560.jpg)
महाराष्ट्र में आज से 7 जनवरी तक धारा 144 लागू, न्यू ईयर के जश्न पर भी लगी रोक | Nation One
भारत सरकार देश में बढ़ते कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर चिंता में हैं। वहीं राज्य सरकारें भी नए साल के जश्न को देखते हुए पाबंदियां लगा रही हैं, ताकि नए वैरिएंट के प्रसार को बढ़ने से रोका जा सके।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस के बढ़ते केसों को देखते हुए आज से 7 जनवरी 2022 तक के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र में बढ़ते कोविड मामलों को देखते हुए मुंबई में आज से शुरू होकर 7 जनवरी 2022 तक धारा 144 लागू कर दी गई है।
पुलिस ने 30 दिसंबर से 7 जनवरी तक रेस्तरां, होटल, बार, पब, रिसॉर्ट और क्लब समेत किसी भी बंद या खुली जगह में नए साल 2022 के जश्न और पार्टियों पर रोक लगा दी है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बीएमसी ने कहा कि दुबई सहित यूएई से आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्री जो मुंबई के निवासी हैं, उन्हें अनिवार्य रूप से 7 दिन तक होम क्वारंटाइन में रहना होगा। ऐसे यात्रियों के लिए मुंबई आने पर आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य होगी।
बता दें कि बीते बुधवार को महाराष्ट्र में एक दिन में 85 नए मामलों सामने आए है, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या अब 252 हो गई है। वहीं दिन भर में 3900 कोरोना संक्रमित पाए गए है और 20 लोगो की मौत भी हुई है।