लखनऊ में आजम खां की बहन को आवंटित आवास किया सील | Nation One
लखनऊ : रामपुर के सपा सांसद आजम खां और उनके परिवार और रिश्तेदारों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. सोमवार सुबह लखनऊ नगर निगम की टीम ने आजम की बहन निकत अफलाक का घर सील कर दिया. रिवर बैंक कालोनी में यह मकान आजम की बहन को मुलायम सरकार के दौरान 2007 में नियमों को ताक पर रखकर आवंटित किया गया था. कुछ दिन पहले नगर निगम ने मकान खाली करने की नोटिस जारी की थी.
उधर, आजम खां की बहन ने नोटिस साक्ष्य विहीन बताते हुए कहा था कि वह मकान पर लगातार रह रही हैं और बिजली का बिल और किराया भी जमा कर रही हैं मगर, इसके बाद नगर निगम ने शासनादेश का हवाला देते हुए कहा कि आजम खां की बहन लखनऊ की निवासी नहीं हैं. दूसरा यह कि नगर निगम कर्मचारी नहीं है.
नगर निगम ने नोटिस में यह भी कहा था कि आजम की बहन रामपुर में पढ़ाती हैं और वहीं पर रह रही हैं. आसपास के लोगों ने भी इस बात की पुष्टि की थी कि मकान में ताला लगा रहता है. उन्हें 15 अक्टूबर को नोटिस जारी कर 15 दिन में आवास खाली करने को कहा गया था मगर, जब आवास खाली नहीं हुआ तो सोमवार सुबह नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर आवास को सील कर अपने कब्जे में ले लिया.
नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि 2007 में यह आवंटन नियमों के खिलाफ किया गया था और तब आजम की बहन रामपुर में शिक्षकों के पद से रिटायर थी लखनऊ की निवासी भी नहीं थीं. इसलिए, विधिक प्रक्रिया अपनाते हुए मकान को खाली करने की नोटिस दी गई थी.
समयावधि बीतने के बाद नगर निगम की टीम सोमवार को सुबह रिवर बैंक कॉलोनी आवास पर गई थी लेकिन, वहां कोई नहीं था. अनाउंसमेंट कराया गया और वीडियोग्राफी भी कराई गई थी. इसके बाद मुख्य गेट को तोड़कर अंदर के कमरों को सील कर दिया गया. पांच हजार वर्गफीट क्षेत्रफल पर बने इस आवास का किराया एक हजार प्रति माह निर्धारित किया गया था.