छत्तीसगढ़: बलौदाबाजार इलाके में सड़क की मांग को लेकर कुछ स्कूली बच्चे धरना दे रहे थे। आपको बता दे कि जिस सड़क पर ये बच्चे धरना दे रहे थे उसी सड़क से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह विकास यात्रा निकलने वाले थे। बच्चों को धरना पर बैठा देखकर एसडीएम तीर्थराज अग्रवाल मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होने बच्चों से हटने के लिए कहा,लेकिन जब बच्चों ने उनकी बात नहीं मानी तो सडीएम तीर्थराज अग्रवाल ने छात्रों पर लाठीचार्ज करना शुरू कर दिया। बता दे कि ये बच्चे स्कूल जाने के लिए सड़क की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे।
यह भी पढ़े:ऋषिकेश विधानसभा अध्यक्ष ने सीएम को क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत…
इस घटना के बाद छात्रों पर लाठीचार्ज का वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद से पुलिस की इस हरकत को लोगों ने शर्मनाक बताया है। लोगों ने एसडीएम तीर्थराज अग्रवाल पर कार्रवाई की मांग की है। तो वही इस वीडियों वायरल होने के बाद एसडीएम तीर्थराज अग्रवाल कुछ भी कहने से बच रहे हैं।