आग का गोला बनी स्कार्पियो कार, बाल बाल बचे प्रवासी मजदूर | Nation One
कानपुर देहात :
लाइव विजुअल
आग का गोला बनी स्कार्पियो कार
बाल बाल बचे प्रवासी मजदूर, बड़ा हादसा होते होते टला।
गोवा से प्रतापगढ़ स्कॉर्पियो से जा रहे थे।
शार्ट सर्किट से लगी स्कार्पियो में आग, धू धू कर जली गाड़ी
7 लोग थे स्कोर्पियो में सवार, सभी ने अपनी कूद कर बचाई अपनी जान।
सूचना पर पहुची फायर बिग्रेड ने आग पर पाया काबू।
भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के छतेनी गॉव के NH21 की घटना।
कानपुर देहात से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट