वैज्ञानिकों का दावा, हवा के जरिए भी फैलता है कोरोना वायरस, पढ़े पूरी खबर | Nation One
कोरोना ने पूरी दुनिया में भय का मोहोल बना रखा है और अब एक खबर यह भी आ रही है कि वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि कोरोना का वायरस हवा के जरिए भी फैल सकता है।
बता दें कि सैकड़ों वैज्ञानिकों ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को पत्र लिखकर हवा के जरिए कोरोना वायरस फैलने का दावा किया है और WHO से उसके नियमों में बदलाव करने को कहा है।
वैज्ञानिकों का कहना है कि सांस के जरिए शरीर के अंदर दाखिल होने वाले कोरोना वायरस के छोटे कण व्यक्ति को संक्रमित कर सकते हैं। उन्होंने कहा है कि वे अगले हफ्ते एक वैज्ञानिक पत्रिका में अपने इस दावे के सबूत प्रकाशित करेंगे।
वहीं ज्यादातर वैज्ञानिकों का मानना है कि ये केवल संक्रमित व्यक्ति के छींकने या खांसने के दौरान निकलने वाली थूक की छोटी बूंदों के जरिए ही फैलता है।
WHO की गाइडलाइंस में भी कहा गया है कि कोरोना वायरस मुख्य तौर पर खांसने या छींकने के दौरान निकलने वाली थूक की छोटी बूंदों के जरिए एक इंसान से दूसरे इंसान में फैलता है।
इधर WHO ने कहा है कि हवा के जरिए कोरोना वायरस फैलने के सबूत ठोस नहीं है और वह पहले भी इस बात को कह चुका है।
WHO की संक्रमण रोकथाम और नियंत्रण टीम के तकनीक प्रमुख डॉ बेनडेटा एलेग्रांजी ने NYT से कहा, “पिछले दो महीनों में हम कई बार कह चुके हैं कि हम हवा के जरिए संक्रमण फैलने को संभव मानते हैं, लेकिन इसके पक्ष में ठोस और स्पष्ट सबूत नहीं हैं।”