राज्य में कोरोना वायरस के कारण 31 मार्च तक स्कूल रहेगें बंद, पढ़े पूरी खबर
कोरोना वायरस covid-19 के कारण उत्तराखण्ड के 1 से 12 वीं तक सभी स्कूल 31 मार्च तक बंद कर दिये गये है। यह आदेश सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लिये जारी किया गया है।
ज्ञातव्य है कि पूरे विश्व में कोराना वायरस के कारण उथल पुथल मची हुई है। चीन से फैला यह वायरस अब पूरे विश्व में फैल चुका है और चार हजार से अधिक लोग इसकी चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है। भारत में भी इसे लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है।
अब उत्तराखण्ड सरकार ने भी राज्य में 12 वीं तक के सभी सरकारी और प्राईवेट स्कूलों को 31 मार्च तक बंद करने का निर्णय लिया है। हालांकि दसवी और बारहवी की बोर्ड परीक्षाये यथावत चलेगी। यह आदेश प्री प्राइमरी, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाईस्कूल और इंटरमीडियेट तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में लागू होगा।