कालाढूंगी में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी स्कार्पियो, एक की मौत एक घायल…
कालाढूंगी: प्रदेश में हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। आए दिन हो रहे इन हादसों से ना जाने कितने लोगों की जाने जा चुकी है और ना जाने कितने लोग घायल हो गए है। फिर भी हादसे थमने का नाम ही नही ले रहे है। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा कालाढूंगी-नैनीताल मार्ग पर सुबह उस समय हुआ जब एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में स्कार्पियों सवार युवती की मौत हो गई,वही एक युवक गंभीर रूप से घायल है। घायल युवक नैनीताल का रहने वाला बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि स्कार्पियो नैनीताल से सहारनपुर जा रही थी। रास्ते में कालाढूंगी से 8 किलोमीटर पहले गढ़गढ़ के पास अचानक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया वही इस दौरान रास्ते में गंभीर रूप से घायल युवती की मौके पर ही मौत हो गई । वही पुलिस ने शव को पोर्समार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।